वास्तुशास्त्र और हिन्दू संस्कृति के अनुसार देखा जाये तो किसी भी नए मकान में ऐसे ही प्रवेश नहीं करते हे,पहले वास्तु का काम किया जाता हे फिर किसी भी ब्राह्मण के पास गृह प्रवेश की विधि करायी जाती हे फिर गृह प्रवेश करते हे,बिना विधि के गृह प्रवेश करने से समस्या का सामना करना पड़ता हे और शारीरिक,मानसिक रूप से हेरान होना पड़ता हे,
आज में आपको इस पोस्ट के जरिये कुछ मकान प्रवेश करने के टोटके और मंत्र लेकर आया हु जिसको आप करके नए मकान में प्रवेश कर सकते हो,
गृह प्रवेश के लिए विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों में अलग-अलग मंत्र और टोटके होते हैं। निम्नलिखित हैं कुछ मंत्र और टोटके जो मकान प्रवेश के लिए उपयोगी हो सकते हैं:
हिंदू धर्म:
गणपति मंत्र – “वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥”
इस मंत्र का जप करने से घर में नए वास्तु प्रवेश करते समय किसी भी प्रकार की अडचन नहीं होती है।
वैदिक मंत्र – “आदित्यस्य वर्णमाला लोहिते लक्ष्मण शोभने। जगतस्तस्य जायते विश्वं व्याप्तं च तिष्ठति॥”
इस मंत्र का जप करने से नये घर में सुख, समृद्धि, और समृद्ध संतान का आशीर्वाद मिलता है।
मंत्र
श्री गणेश जी का लगा दरबार
सतियों ने किया श्रृंगार के निक
नर नारी बन क्रीड़ाहार
किया गृह में प्रवेश द्वार
लगा दिया गणेश जी का दरबार कष्ट
ज्ञान ने लिया अपना हक वार
गणेश जी का लगा दरबार
जय जय गणेश जी!!
नये मकान में प्रवेश करने से पहले इस मन्त्र से 108 बार गणेश जी का दरबार लगाकर उसके सामने 108 बार हवन करें। नये घर में प्रवेश करें कोई भी परेशानी भविष्य में नहीं हो सकती।
इस तरह साधक इन मंत्रो का प्रयोग करके गृह प्रवेश कर सकता हे और आनेवाली बाधा ओ को आसानी से दूर कर सकता हे.
यह भी पढ़े