चूहा भगाने के लिए आजकल कुछ दवाइया भी मोजुद हे,दवा से भी चूहे आसानी से भाग जाते हे,अगर आप मंत्र के जरिये चूहे को भगाना चाहते हो तो आपके लिए में यहाँ इस पोस्ट में चूहा भगाने का मंत्र लेकर आया हु जिसका प्रयोग करके आप चूहे को भगा सकते हो,
तो चलिए विस्तार से जानते हे चूहा भगाने का मंत्र का प्रयोग कैसे करे और उसकी विधि क्या हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,
मंत्र
गणेश जी की लगी ज्योत
घर घर में हुई ओट
गणेश जी की चली सवारी
चुहे चले आसन छोड़ जंगल की ओर
जंगल में लगी गणेश जी की ज्योत
चुहों ने ली शरण ज्योत की ओट
खाने लगे गुड़ चने की जोट
जय जय गणेश जी की ओट!!
विधि विधान
गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति बनाकर गुड़ और भुने हुए चने से पूजा करे और यह मन्त्र 108 बार पढ़े सिद्ध हो जायेगा। सिद्ध होने के बाद इस मन्त्र को 21 बार घर में चिराग जलाकर गुड़ चने का
प्रसाद चढ़ाकर पक्षियों को बांट दें।
चूहा भगाने का मंत्र
“ॐ क्लीं चूहे नाशाय स्वाहा।”
विधि विधान
इस मंत्र का जाप करते समय आपको सोचना चाहिए कि आप चूहे को दूर भगाने की इच्छा रखते हैं। आपको यह मंत्र लगातार 108 बार जप करना चाहिए, और इसे शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को प्रातःकाल में करना चाहिए। आपको यह मंत्र संक्रांति और एकादशी जैसे पवित्र मौकों पर भी जप सकते हैं।
ध्यान दें कि यह मंत्र केवल चूहे को भगाने के लिए है और इसका उपयोग किसी अन्य जीव के प्रति क्रूरता या हिंसा के लिए नहीं करना चाहिए। यह सिर्फ एक प्राकृतिक तरीका है चूहे को अपने घर से दूर करने का।
ध्यान दें कि मंत्र जाप करने से पहले आपको उपयुक्त ज्ञान और मंत्र की सही उच्चारण विधि का ज्ञान होना चाहिए। यदि आपको यह नहीं पता है, तो आप एक विद्वान या पंडित से सलाह ले सकते हैं और उनसे इस मंत्र के उच्चारण की सहायता ले सकते हैं।
इस तरह साधक चूहा भगाने का मंत्र का प्रयोग करके चूहे को भगा सकता हे.
यह भी पढ़े