तांत्रिक शिव शाबर मंत्र

भगवान् शिव को देवो  का देव महादेव माना जाता हे क्योकि उसके आगे हर शक्ति नतमस्तक रहेती हे कोई भी शक्ति हो शिव के आगे नतमस्तक हो जाती हे, शिव के आगे कोई भी तांत्रिक क्रिया तांत्रिक सिद्धि नहीं टिक पाती क्योकि खुद शिव ही तांत्रिक शक्ति हे, आज में साधक मित्रो के लिए तांत्रिक शिव शाबर मंत्र लेकर आया हु जिसको सिद्ध करके आप भगवांन शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हो,

तो चलिए विस्तार से जानते हे तांत्रिक शिव शाबर मंत्र कैसे सिद्ध होता हे और इसको सिद्ध करने का क्या विधि विधान हे  उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,

तांत्रिक शिव शाबर मंत्र

मंत्र

आदी  अंत धरती, आद अंत परमात्मा दोनो बिच बैठे शिवजी  महात्मा,  खोल  घड़ा  दे  दडा देखा शिवजी महाराज तेरे शब्द का तमाशा।।

शिव शाबर मंत्र साधना विधि

भगवान  शिव  की  आराधना  करते समय जितना ध्यान  पूजा  विधि-विधान  आदि पर दिया जाता है, उससे  अधिक  यदि  भगवान शिव के प्रति समर्पण भाव व द्रढ़ विश्वास है तो वह अधिक कार्य करता है

विधि–

वैसे  तो  साल में किसी भी सोमवार के दिन से इस साधना  को शुरू कर सकते है लेकिन सावन मास में इस  साधना को  करने से इसके ज्यादा चमत्कारिक परिणाम सामने आते है । घर के पूजा स्थल में एक कोरा  लाल कपडा  बिछाकर भगवान शिव की फोटो या मूर्ति स्थापित कर धूप-दीप जलाकार तांबे के लौटे में  शुद्ध  जल  रखें । अब  श्री  गणेश जी व अपने सदगुरु  जी  का ध्यान करते हुए सीधे हाथ में जल लेकर  संकल्प  ले  लें । संकल्प के बाद शिव शाबर मंत्र  का  जप ५०१ बार या ११०० बार करें ।मंत्र को कंठस्त  याद  करें | लगातार  सवा घंटे आप मंत्र के जप  करें  या  आप  अपने  सामर्थ्य अनुसार इससे अधिक  भी कर सकते है | माला या बिना माला के दोनों ही प्रकार से आप मंत्र जप कर सकते है | यदि माला  द्वारा  मंत्र जप करते है तो रुद्राक्ष की माला का ही प्रयोग करें ।

पूर्ण  विश्वास और द्रढ़ संकल्प के  साथ  लगातार ४१ दिनों तक शिव शाबर तांत्रिक साधना को करें । साधना काल में प्रतिदिन जप पूर्ण होने के बाद भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग का  जल से अभिषेक अवश्य करें । इस शिव साधना से बड़ी से बड़ी मुश्किल भी दूर होने लगती है, घर में सुख- सम्रद्धि,  व्यवसाय  में  उन्नति  व  नौकरी में अड़चन, रोग से मुक्ति, वैवाहिक जीवन में कलह और शत्रु  से  छुटकारा ये सभी कार्य सिद्ध स्वतः ही सिद्ध होने लगते हैं ।

इस तरह साधक तांत्रिक शिव शाबर मंत्र का प्रयोग करके शिव की सिद्धि हासिल कर सकता हे और उसका आशीर्वाद प्राप्त कर सकता हे.

यह भी पढ़े

भुत भैरव साधना

महाकाल भैरव 

शिव आकर्षण मंत्र 

नव दुर्गा साधना

दिवालन साधना

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here