हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही हे,लड़के और लडकिया पढने के बावजूद भी बेरोजगार घूमते हे,इस समस्या को ध्यान में रखते हुई आज में आपके लिए नौकरी रोजगार पाने के लिए सिद्ध और शक्तिशाली टोटका लेकर आया हु जिसका प्रयोग करके आप नौकरी रोजगार आसानी से प्राप्त कर सकते हो,
नौकरी रोजगार पाने का जो में यहाँ टोटका दे रहा हु वो शक्तिशाली हे पर आपको उन पर श्रद्धा और विस्वास रखना जरुरी हे,टोटका हो या कोई भी मंत्र हो उन पर आपकी श्रद्धा और विस्वास नहीं होगा तब तक वो कार्य नहीं करेगा,
टोटका
पीपल की जड़ एक अंगुल लम्बी-चौड़ी हो और पाँच दिन तक उस जड़ को ढूंढ कर उस पर तेल का दीपक जलाओ शनिवार से दीपक जलाना शुरू करो उसके पाँचवे दिन काट कर ले आओ और पहले दिन जब दीपक जलाओ संकल्प करके कहो कि मैं आपकी जड़ अपने घर ले जाना चाहता हूँ पीपल वनस्पति देव पाँच दिन तक पूजा करूंगा जिस दिन पूजा समाप्त हो उस दिन फिर यह ही वाक्या बोलना है और जड़ को ले आना और उसे लाल कपड़े में बांधकर रखना अपने साथ रखना है या फिर नौकरी रोजगार के लिए जाये तो साथ लेकर जाना है।
पुलिस में भर्ती होने हेतु
पुलिस में भर्ती होने के लिए हर मंगलवार के दिन काले चले उबालकर सवा किलो और हलवा दोनों को एक जगह करके भूखे मनुष्य को खिलाने हैं जब भर्ती होने में पाँच सप्ताह रह जाय तभी मंगलवार से शुरू कर दें भर्ती होने से पहले पाँच मंगलवार पूरे होने चाहिए और जिस दिन पाँचवां मंगलवार हो उस दिन किसी भी भूखे मनुष्य से खाना खिलाने के बाद कहो कि मुझे अपने हाथों से कोई भी चीज दे दो कुछ भी नहीं हो देने के लिए मिट्टी भी उठा कर दे दें वह ही ले लेनी चाहिए और उसे अपने साथ सफेद कपड़े में बाँध कर रखो और उसे अपने साथ सफेद कपड़े में बाँधकर रखो और भर्ती के द्वारा जो भी कार्य हो उसे साथ रखना और जब भर्ती हो जाय उस चीज को चलते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए। इस विधि के करने से पुलिस में भर्ती अवश्य होगी।
सरकारी कार्यों की रुकावट दूर करने के लिए
शिव की चरणों की धूल
फिरे आकाश मंडल पर बनकर फूल
फूल बनकर चढ़े भगतों पर जो शिव नाम जपे
शिव का नाम जगत में प्रथम और अन्त तक जपे!!
सर्व कार्य बने सर्व बुद्धि होय जो कार्य रुके धर्म के शिवजी के द्वारा पूर्ण हो जाये जय जय शिव नारायण जिस नर नारी के सरकारी कार्य में बाधा हो जब तक कार्य सिद्ध न हो इस मन्त्र का मन्न करें मनन करने से शक्ति का संचार होता है फिर कार्य पूर्ण होते हैं।
सेना में भर्ती होने हेतु
सेना में भर्ती होने के लिए छः वर्ष की पाँच कन्याओं को भोजन कराओ जाने से पाँच दिन पहले यह दान शुरू कर दो और भोजन कराकर सवा रुपया दक्षिणा दें जिससे कन्यादान पूर्ण हो सके फिर बाद में कन्याओं के पैर स्पर्श करें और उन कन्याओं के हाथ से एक-एक मुट्ठी चावल ले लें अपने रुपये से खरीद कर लाने हैं।
कन्यायें उन्हें अपने हाथों से दें पाँच मुट्ठी अन्तिम दिन लेकर लाल कपड़े में गांठ बांध दें और अपने साथ ले जाय भर्ती होने के बाद उन चावलों को पक्षियों को खिला दें इस विधि के करने से सेना में भर्ती जरूर हो जायेगी।
इस तरह आप हमारे दिए हुई नौकरी रोजगार पाने के टोटके का प्रयोग करके नौकरी रोजगार पा सकते हो.
यह भी पढ़े