मंगल ग्रह दोष के लिए करे इस शक्तिशाली टोटके का प्रयोग

जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल ग्रह दोष हे उस व्यक्ति की शादी में रूकावट आ जाती हे,शारीरिक और मानसिक स्थिति उसकी बिगड़ जाती हे,अगर आपका विवाह हो गया हे तो वैवाहिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हे,

तो चलिए विस्तार से जानते हे मंगल ग्रह दोष का निवारण कैसे करते हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,

मंगल ग्रह दोष

निवारण

चावलों को उबालो और उसमें से जो माँड़ पानी निकले उसको और जल में मिला लो और रोज गाय को खिलाओ उसमें गुड़ 100 ग्राम डालो जिससे मीठा हो जाय और गाय को खिलाने में दिक्कत न हो और साबुत चावल पीले कपड़े में बाँघो। उतने बाँधो जितने सवा महीने में दिन होते हैं, यह चावलों की गांठ अपने साथ रखो और सवा महीना गाय को चावलों का माँड और 100 ग्राम गुड़ खिलाओ इससे मंगल ग्रह शान्त हो जायेगा।

निवारण

मंगल के दिन श्री हनुमान जी के पाँच व्रत करो और बन्दरों को चने और गुड़ खिलाओ और पीपल पर तेल की ज्योत जलाओ। बन्दरों को भोजन कराने से पहले दिन लाल सवा मीटर कपड़ा उस जंगल में बाँध आओ जहाँ पर आपको बन्दरों को भोजन कराना है। इस विधि के करने से मंगल का दोष समाप्त हो जायेगा और हनुमान जी की भी कृपा होगी।

आप हनुमानजी का व्रत रख सक्ते हे और हनुमानजी को चोला चढ़ाये और बूंदी के लड्डू भी चढ़ा सकते हे,मंगलवार के दिन हो सके इतना हनुमान चालीसा का पाठ करे और सुंदरकांड का भी पाठ कर सकते हे,मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी को एक लाल लंगोट अर्पण करे इससे हनुमानजी की कृपा दृष्टी बनी रहेगी और मंगल ग्रह दोष का निवारण भी हो जायेगा,

इस तरह आप मंगल ग्रह दोष का निवारण कर सकते हो अगर आपको तंत्र में टोटके में पूर्ण श्रद्धा हे तो अवश्य आपको फायदा होगा.

यह भी पढ़े

सट्टे का नंबर जानने की विधा

रक्षा मंत्र 

किसी भी शक्ति को जागृत करने का मंत्र 

महाकाली साधना

महाकाली मारण मंत्र 

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here