हर एक मनुष्य के जीवन में धन की समस्या होती हे चाहे जितना भी धन हो पर वो धन के पीछे ही भागते रहता हे,धन की समस्या को दूर करने के लिए में आपके समक्ष लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय लेकर आया हु इसकी मदद से आप धन की समस्या को दूर कर सकते हो,
कई साधक मित्र का कहना हे की गुरूजी लक्ष्मी तो आती हे पर टिकती नहीं हे तो उस साधक मित्र के लिए भी ये मंत्र और टोटका रामबाण इलाज हे,
तो चलिए विस्तार से जानते हे लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय के बारे में इसका प्रयोग कैसे करते हे और मंत्र की साधना कैसे करते हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,
टोटका
जिस मनुष्य को अपनी मेहनत की कमाई में भी बचत न हो और बहुत दुखी हो उसके लिए सरल विधि लक्ष्मी की मिट्टी की बनी हुई मूर्ति घर पर लाकर स्थापित करो साथ में गणेश जी की भी मूर्ति लाओ दोनों को स्थापित कर दो और रोज सुबह के समय रोज दूब की जड़ लेकर गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के चरणों में दूध में भिगोकर दूध चढ़ायें इक्कीस दिन तक यह कार्य विधि करें जब लक्ष्मी का प्रवाह घर में हो जाए फिर उसे मूर्तियों को चलते जल गंगा जी-यमुना जी में प्रवाहित कर सके।
लक्ष्मी मन्त्र
मंत्र
ॐ जय लक्ष्मी रमणा,
जय लक्ष्मी विष्णु चराचरि, जगत धारिणी,
करियन्ति करियन्ति
करूणानिरमामी सेवितम् संसारम् ॥
जगत फिरयामी फिरयामी, विष्णु चराचरि भेदिनि संसारम्
नर नारायण गावति प्रति दिनम्
भास्क्रान्ति भास्क्रान्ति नमामी नमामी
पाष्यन्ति पाष्यन्ति चलनेत्री चलनेत्री
आवागमन फिरुस्यामि फिरुस्यामि
लक्ष्मणी रमणा
इति सिद्धम्!!
मंत्र को सिद्ध करने का विधान और प्रयोग
उपर्युक्त मंत्र को सुबह और शाम २१ बार जाप करे और गूगल का धुप करे,आपकी दुकान हो या कोई कारोबार हो तो उस जगह पर भी आप उपर्युक्त मंत्र का जाप कर सकते हो,कम से कम ४१ दिन जाप करे जरुर आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी, धन टिकेगा और धन की प्राप्ति भी होगी मंत्र की विधि पूरी करके ब्राह्मण या ५ कुवारी कन्या को खाना खिलाये और कुछ अपनी शक्ति अनुसार भेट करे,
इस तरह आप लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय से धन की समस्या को दूर कर सकते हो.
यह भी पढ़े