साधक मित्रो के समक्ष आज में बहुत ही खतरनाक और भयानक साधना लेकर आया हु वो हे स्मशान साधना,स्मशान साधना ज्यादातर अघोरी और बड़े बड़े तांत्रिक लोग करते हे,स्मशान के अन्दर जो भुत प्रेत हे या कोई भी स्मशानिक शक्ति हे उसको सिद्ध करने के लिए स्मशान जगाया जाता हे,स्मशान जगाना कोई आसांन बात नहीं हे जो तगड़े तंत्रिक हे या अघोरी हे वो ही स्मशान को जागृत कर सकते हे आज में आपको स्मशान जगाने का मंत्र दे रहा हु जिसकी मदद से आप स्मशान को जागृत कर सकते हो,
जो साधक तंत्र में नए हे जो अभी सिख रहे हे उसके लिए ये साधना नहीं हे पर जिसके पास कोई बडी सिद्धि हे या साधना की हे वो स्मशान जागृत कर सकता हे,तो चलिए विस्तार से जानते हे स्मशान जगाने का मंत्र कैसे काम करता हे और उसका प्रयोग कैसे किया जाता हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,
मंत्र
ॐ नमो आठ खाट की लाकड़ी, मूंज बनी का कावा, मुवा मुरदा बोले, न बोले तो महावीर की आन, शब्द सांचा पिंड काचा, फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।
सिद्ध करने की विधि और प्रयोग
इस मंत्र के अनुष्ठान से मसान जाग्रत हो जाता है। इसके लिए शराब की एक बोतल, चमेली के पुष्प, लोबान, छारछबीला, लौंग, कपूर, काचरी, इत्र और आटे से बना चौमुखा दीपक लेकर किसी श्मशान में जाएं। लोबान की धूप करें, चौमुखा दीपक जलाकर रखें। घी-तेल न हो तो उसमें कपूर डालकर जलाएं। इसके बाद एकाग्रचित्त होकर उक्त मंत्र पढ़ें। इस क्रिया से कुछ ही देर बाद मसान जाग जाएगा और हाहाकार मचाने लगेगा। तब आप शांति से काम लें और घबराएं या भयभीत न हों। आप तत्काल इत्र के छींटे दें, शराब चढ़ाएं। तब मसान प्रकट होगा। अब आप चमेली के पुष्पों की वर्षा करते हुए उसका स्वागत करें और शेष सामग्री उसे अर्पित करके, उसे प्रणाम करें। आगे वह आपके किस काम आएगा, यह बात आप उसी से जान लें।
जब मसान जागृत हो जाये तो उसका इस्तेमाल कैसे करना हे वो आप पर निर्भर हे,इस तरह साधक स्मशान जगाने का मंत्र को सिद्ध करके स्मशान को जागृत कर सकता हे.
यह भी पढ़े