हनुमानजी की साधना बहुत ही कठिन मानी जाती हे क्योकि साधक को पूर्ण रूप से तन और मन से ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता हे अगर आप ब्रह्मचर्य का पालन करने निष्फल होते हो तो आपकी साधना कभी सफल नहीं हो सकती, हनुमान जी के मंत्र से आप हनुमानजी की साधना कर सकते हो और उसकी सिद्धि हासिल कर सकते हो,
हनुमानजी एक ऐसी शक्ति हे जिसको अगर आपने सिद्ध कर ली तो आप पूरा तंत्र को अपनी मुठी में कर सकते हो,तंत्र क्रिया में कोई ऐसा काम नहीं हे जो हनुमानजी से ना होता हो सब कार्य करने में हनुमानजी सक्षम हे,मारण वशीकरण मोहिनी और शान्तिकरण का काम वो चुटकी में कर देते हे,हनुमानजी का वशीकरण मंत्र और मोहिनी मंत्र बहुत ही तीव्र होता हे उसकी काट हर कोई नहीं कर सकता,
तो चलिए विस्तार से जानते हे हनुमान जी के मंत्र द्वारा हनुमानजी की साधना कैसे होती हे और उसको कैसे सिद्ध किया जाता हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,
मंत्र
ॐ हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा ॥
ॐ नमो भगवते पंच वदनाय पूर्वकपि मुखाय
सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा ॥
ॐ नमो भगवते पंच वदनाय दक्षिण मुखाय कराल वदनाय नरसिंहाय सकल भूत प्रेत प्रमथ नाय स्वाहा ॥
ॐ नमो भगवते पंच वदनाय पश्चिम मुखाय गरुडाय सकल विष हराय स्वाहा ॥
उपर्युक्त मंत्र की लाल चन्दन की माला से हररोज 5 माला करनी पड़ेगी, ऊपर दिय गए 4 मंत्रो में से आप कोई भी एक मंत्र का जाप कर सकते हे कम से कम 41 दिन तक मंत्र जाप करने से सफलता मिलेगी।
पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करके साधना अगर आप हनुमानजी के मंदिर में करोगे तो आपको १००% सफलता मिलेगी,
इस तरह साधक हनुमान जी के मंत्र को सिद्ध करके हनुमानजी की सिद्धि हासिल कर सकता हे और हनुमानजी की कृपा दृष्टी प्राप्त कर सकता हे.
यह भी पढ़े