गृह किलन से आपके घर के अन्दर जितनी भी प्रेत आत्माए हे या बाहरी हवा का असर हे तो उसका खात्मा हो जाता हे,कई बार ऐसा होता हे हम नये घर में रहने जाते हे तो हमको पता नहीं होता हे की वहा की जमीन कैसी हे और वह गृह किलन हुआ हे या नहीं तो ऐसी परिस्थिति में हमको उस घर का किलन कराना जरुरी होता हे,गृह किलन मंत्र से इन सब का हल हो सकता हे,
आप जिस घर में रहते हे वहा आपको सपने में कोई बुरी आत्मा दिखाई दे या आपको आभास लगे की आपके आसपास कोई स्त्री या बुरी आत्मा घूम रही हे तो आपको समज जाना चाहिए की वहा बुरी आत्मा का वास हे ऐसी परिस्थिति में आपको तुरंत ही उस घर का गृह किलन करना चाहिए,
आज इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे गृह किलन मंत्र के बारे में उसको कैसे सिद्ध किया जाता हे और इसका प्रयोग कैसे किया जाता हे.
मंत्र
घर बांधों कक्ष बांधों, बांधों घर के द्वारे, सोलहों डाकिनी बांधों, बांधों लोहे का हारे, थाक थाकगे बेटी योगिनी मेरा बांधों परो, लरी सहचरी, जन भाव चौकों बांधों दुहाई महादेव गोरा पार्वती की।
विधि
ये मंत्र शाबर मंत्र हे और स्वयम सिद्ध मंत्र हे पर साधक को इसे जागृत करना आवश्यक हे, इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए साधक को ११ दिन तक इसकी साधना करनी पड़ेगी,रात १० बजे के बाद साधना का प्रारम्भ करे,रुद्राक्ष की माला से उपर्युक्त मंत्र की ११ माला करे,गाय के घी का दीपक जलाये और सुगन्धित इत्र का छिडकाव करे,
हररोज साधना का समय एक ही रखे और साधना के दरमियान ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करे,लगातार ११ दिन तक साधना करने से आपको साधना में सफलता मिल जाएगी.
प्रयोग
यदि आपके मकान में किन्हीं वायव्य आत्माओं (भूत-प्रेतों) ने कब्जा जमाया हुआ है तो चार कीलें लेकर, सभी पर इक्यावन बार मंत्र पढ़ें। तदनंतर उन
कीलों को मकान के चारों कोनों में भूमि में गाड़ दें। इससे आपका मकान कीलित हो जाएगा। पहली कील गाड़ते ही वहां मौजूद आत्माएं निकल भागेगी और चारों कीलों के गड़ जाने के बाद फिर कोई आत्मा या भूत-प्रेत उसमें प्रवेश करने का साहस नहीं करेंगे।
इस तराह गृह किलन मंत्र से गृह का किलन कर सकते हे और उपरी बाधा हो भुत प्रेत,डाकिनी शाकिनी का वास हो तो उससे छुटकारा पा सकते हे.
यह भी पढ़े