Baglamukhi sadhna mantra

माता बगलामुखी दस महाविधा में आठवे स्थान पर परिगणित हे,बगलामुखी को पीताम्बरा भी कहा जाता हे,माँ सती के स्वरुप से प्रगट हुई थी माँ बगलामुखी,तीन नेत्र वाली माता केश खुले और उसके वस्त्र पीले हे,इस Baglamukhi sadhna mantra  से साधक बगलामुखी को सिद्ध कर सकता हे.

माता बगलामुखी की साधना से शत्रु पर विजय प्राप्त होता हे,कोर्ट कचेरी के कार्य में विजय प्राप्त होता हे,अगर आपको कोई शत्रु हेरान करता हे तो माता बगलामुखी शत्रु का नाश करती हे,

माता बगलामुखी की साधना के  दरमियान साधक को पीले रंग के वस्त्र,हल्दी की माला,अगर साधना के दरमियान यंत्र का प्रयोग करे तो वो भी पीले रंग का ही होना चाहिए,

Baglamukhi sadhna mantra

मंत्र:-

‘ॐ ह्नीं बगुलामुखी देव्यै ह्नीं ॐ नम:’

साधना:-

उपर्युक्त मंत्र  माता बगलामुखी का बहुत शक्तिशाली और तीव्र मंत्र हे, इस मंत्र  को सिद्ध करने के लिए साधना की शुरुआत रविवार से करे, प्रातः बगलामुखी मंत्र की ७  माला करे, ये साधना ४१ दिन तक  करे साधना के दरमियान ब्रह्मचर्य का  पालन करे, मांस मदिरा से दूर रहे,४१ दिन तक साधना करने से  मंत्र सिद्ध हो  जायेगा, साधना के आखरी दिन हवन करे।

प्रयोग:-

इस  मंत्र बहुत ही शक्तिशाली मंत्र हे हर कार्य को कर सकता हे ज्यादातर इस मंत्र  का उपयोग और माता बगलामुखी  का उपयोग शत्रु विनाश और कोर्ट कचेरी में विजय प्राप्त करने के लिए किया जाता हे,

वेसे तो माता बगलामुखी तंत्र की देवी हे वो हर कार्य करने में सक्षम हे क्योकि माता बगलामुखी का समावेश दस महाविधा में आता हे,षट कर्म करना उसके लिए आसान हे,माता बगलामुखी के कई सारे तामसिक मंत्र भी हे पर उसको सिद्ध करना जैसे तैसे तांत्रिक का काम नहीं हे उसकी साधना गुरु की देखरेख में होती हे और गुरु ही साधना को सम्पन्न कराता हे क्योकि कोई त्रुटी रह जाये साधना में तो उल्टा साधक को ही नुकसान होता हे,

ये Baglamukhi sadhna mantra बहुत ही तीव्र गति से काम करता हे अगर साधना विधि विधान के साथ करोगे तो,साधना के दरमियान माता बग्लामुखी को पीले रंग के पुष्प और पीले रंग की मिठाई भी भोग में दे सकते हो.

यह भी पढ़े

वशीकरण साधना

मोहिनी साधना

सट्टा का नंबर जानने की साधना

हनुमान साधना

बगलामुखी कालरात्री साधना

 

Spread the love

2 COMMENTS

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करती हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रही हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here