Hanuman sadhna करना वैसे तो बहुत ही कठिन हे पर कष्ट को दूर करने वाली साधना हे,हनुमानजी की सिद्धी प्राप्त करने के लिए साधक को कुछ नियमो का पालन करना जरुरी होता हे जैसे की नित्य जाप, विधी विधान के साथ पूजा पाठ, ब्रह्मचर्य का पालन करना बहुत ही जरुरी होता हे, मांस और मदिरा का सेवन करना हनुमान साधना में बिलकुल वर्जित हे।
हनुमानजी महाराज कलयुग के जागृत देवता हे और हनुमानजी साधक के कष्टों का और पापो का निवारण करने वाले देवता हे। हनुमानजी के कुछ मंत्रो से वशीकरण, शंतिकरण मोहिनी जैसे कई सारे कार्य कर सकते हे,बजरंग बाण के माध्यम से अच्छे अच्छे तंत्र की काट कर सकते हे और इसके माध्यम से वशीकरण भी कर सकते हे, हनुमान बाहुक मनुष्य के पीड़ा को हरने में सहायता करता हे, इस पोस्ट में विधिसर हम हनुमान साधना के बारे में जानेंगे।
हनुमान जी के मंत्र
1)ॐ हरिमर्कटमर्कटाय स्वाहा ॥
2)ॐ नमो भगवते पंचवदनाय पूर्वकपि मुखाय
सकलशत्रु संहारणाय स्वाहा ॥
मुखायगरुडायसकलविषहराय स्वाहा ॥
उपर्युक्त hanuman mantra की लाल चन्दन की माला से हररोज 5 माला करनी पड़ेगी, ऊपर दिय गए २ मंत्रो में से आप कोई भी एक मंत्र का जाप कर सकते हे कम से कम 41 दिन तक मंत्र जाप करने से सफलता मिलेगी,एक बाजोठ पर लाल वस्त्र बिछाकर उस पर हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करे प्रतिमा ऐसी होनी चाहिए जिसमे भगवान श्री राम हो और माता सीता भी हो।
साधना शुरू करने से पहले साधक को श्री राम के नाम की एक माला और फिर गुरु की एक माला करनी पड़ेगी बाद में ही हनुमानजी के मंत्र के जाप करे।
उपर्युक्त दोनों मंत्र शक्तिशाली हे इसमें से आप कोई एक मंत्र को सिद्ध कर सकते हो, Hanuman sadhna के दरमियाँन ब्रह्मचर्य का पालन करना जरुरी होता हे अगर ब्रह्मचर्य का पालन नहीं करोगे तो साधना निष्फल हो जाएगी।
यह भी पढ़े
We reed all manthrs very power ful
hamari website me jo kuch milega wo sab powerful hi milega jo sahi he usko hi dalte he
Guru ji yah bataen ki Bajrang Bali ka tantrik prayog kya hai Bajrang baan siddh kaise karen
hamri site pe mil jayegi kai sadhna agar na mile to thode time me aa jayegi