आप कोई भी काम करो जब उस काम का प्रारम्भ करना हो तब आपको पहले गणेश पूजन करना चाहिए फिर आपको विघ्न विनाश के लिए हमारे बताये गई मंत्र का जाप करना चाहिए,
ऐसे बहुत कार्य हे जिसके आरम्भ करते ही विघ्न आने शुरू हो जाते हे अच्छे काम में बहुत विघ्न आते हे इसलिए ऐसे विघ्न को रोकने के लिए आपको विध्न विनाश के मंत्र का जाप करना चाहिए,
विघ्न निवारण के लिए राम मंत्र का प्रयोग काफी प्रभावशाली माना जाता है। यहां एक प्राचीन राम मंत्र दिया जा रहा है, जिसका प्रयोग आप विघ्नों को दूर करने के लिए कर सकते हैं:
“ॐ श्री रामाय नमः।”
इस मंत्र को ध्यान से और श्रद्धा भाव से जाप करने से विघ्नों को दूर किया जा सकता है। यदि आप किसी विशेष उद्देश्य के लिए इसका उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इस मंत्र का नियमित जाप कर सकते हैं, उस उद्देश्य की ओर ध्यान केंद्रित करके।
कृपया ध्यान दें कि धार्मिक मंत्रों का उपयोग श्रद्धा और सम्मान के साथ करना चाहिए।
मंत्र
सकल विघ्न व्यापहिं नहीं तेही । राम सुकृपां बिलोकहिं जेही ॥
विधि
साधक विध्न विनाश के लिए ऊपर दी गई चौपाई का पाठ भी कर सकता हे इसको सुबह उठकर स्वच्छ और स्नानादिक होकर आपको २१ बार चौपाई का पाठ करना हे और फिर बाद में आपको गणेश पूजन करना हे, जो लोग गणेश पूजन करता हे उसके सारे विघ्न गणेश भगवांन ही दूर कर देता हे,
कोई भी कार्य करने से पहले आप उपर्युक्त चौपाई का पाठ करे फिर गणेश पूजन करे और फिर आप अपने कुलदेवता का पूजन करे बाद में आप कार्य का आरम्भ करे सारे दुःख कष्ट और विघ्न का नाश हो जाता हे,
इस तरह आप विघ्न विनाश के लिए प्राचीन राम मंत्र का प्रयोग करके विघ्न से बच सकते हो.
यह भी पढ़े