व्यापार वर्धक सिद्ध मंत्र

           आज इस पोस्ट में में आपके लिए व्यापार वर्धक सिद्ध मंत्र लेकर आया हु जो बहुत ही शक्तिशाली मंत्र हे,अगर आपका कारोबार या कोई दुकान ठीक से नहीं चल रहा हे तो आपको इस मंत्र का प्रयोग जरुर करना चाहिए,

इस मंत्र को अगर बताये गए विधि से करोगे तो आपका कारोबार जरुर बढेगा,मंदा पड़ा हुआ कारोबार भी अचानक से बढ़ने लगता हे,

तो चलिए विस्तार से जानते हे व्यापार वर्धक सिद्ध मंत्र को कैसे सिद्ध करते हे और उसका प्रयोग कैसे किया जाता हे उसके बारे में विस्तार से जानते हे,

व्यापार वर्धक  सिद्ध मंत्र

मंत्र

भंवरा-भंवर

करे मन मेरा ।

डण्डी खोल व्यापार बड़ेरा ॥

व्यापार बड़ा और कारज कर ।

नहीं करे तो काली मैया ॥

काल-काल जो फोड़ खावे ठं ठं फट् ॥॥

विधि :

यदि आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है। और उन्नति नहीं हो रही हो तो आप इस मन्त्र का प्रयोग करें। शनिवार के दिन की रात को ३ मुट्ठी भर काली मिर्च तथा ३ गोमती चक्र लेकर किसी लाल पोटली में बाँध दें। तेल का दीपक जलाकर अपने सामने पोटली रखकर मन्त्र का ११ माला जाप पोटली पर कर दें। दूसरे दिन सुबह जाकर दुकान को साफ पानी से धो डालें,

दुकान के दरवाजे पर वह लाल रंग की पोटली को बाँध दें, जब तक पोटली बँधी रहेगी तब तक व्यापार में उन्नति होती ही रहेगी।

व्यापार वर्धक सिद्ध मन्त्र

जय जय लक्ष्मी भण्डारी माई।

सात दीप नव खण्ड दुहाई ॥

ऋद्धि सिद्धि के गुण लाई।

ला व्यापार करावै ज्यूं चहु ॥

त्युं कार्य करावे ओंठ ओं ॥

प्रयोग

उपर्युक्त मंत्र की अपनी दुकान में सुबह और शाम १ माला करे सामने शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाये आपके कारोबार में अवश्य वृद्धि होगी,

तंत्र मंत्र एक ऐसी चीज़ हे जिसमे पूर्ण रूप से श्रधा और विस्वास रखना जरुरी हे जब तक आप विस्वास नहीं रखोगे तब तक आपको सफलता नहीं मिल सकती,इस तरह आप व्यापार वर्धक  सिद्ध मंत्र का प्रयोग करके अपना कारोबार बढा सकते हो.

यह भी पढ़े 

धूमावती साधना

बगलामुखी साधना 

धन प्राप्ति के लिए साधना

मोहिनी साधना

महाकाली साधना

Spread the love

1 COMMENT

  1. Mera business main mere ghar pe phone se karta hu mera koi office ya dukaan nai hai toh mujhe ye potli kaha bandi hogi? Or dusra mantra ki mala joh dukaan main karne kaha gaya hai voh mala kidr karni hogi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here