संतान प्राप्ति के लिए

संतान का सुख या संतान की प्राप्ति होना वो सब भगवान के ऊपर होता हे पर कुछ टोटके और मंत्र का प्रयोग करके संतान प्राप्ति की जाती हे,संतान प्राप्ति के लिए आप इस टोटके और मंत्र का प्रयोग कर सकते हो,हर एक पति पत्नी की इच्छा होती हे की उसे अच्छे संतान की प्राप्ति हो उसकी सुनी गोद भगवान् भर दे,

कई बार अस्पताल में जाने से भी ये समस्या ठीक नहीं होती पर अगर आप तंत्र मंत्र पे भरोसा करते हो तो आपको जरुर हमारे बताये गई उपाय को करना चाहिए,तो चलिए विस्तार से जानते हे संतान प्राप्ति के लिए क्या करे और इस तंत्र और मंत्र का प्रयोग कैसे करे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,

संतान प्राप्ति के लिए

संतान प्राप्ति के लिए शक्तिशाली मंत्र

नाडी बंधे नारी की

सत बंधे नीर

शिवजी बाँधे मन्त्र सत्य का

नारी गर्भ धारण होय

ॐ शिव ॐ शिव ॐ शिव का जाप करे

नारी बैल को खिलाये खीर

जो नारी बैल को भोजन कराये

नारी फल पावे, सन्तों का कहाँ पार हो जाय

इति सिद्धम्!!

जो नारी बैल को सोमवार के दिन मीठा भोजन कराये और मन्त्र का जाप करे वह नारी गर्भवती हो जायेगी जो नारी बच्चे नहीं होने से परेशान है।

जिस आदमी में बच्चा पैदा करने की क्षमता न हो उसके लिए यह मन्त्र करने से पूर्ण हो जायेगा 19 बार करने के बाद पीले धागे में 19 गांठ लगायें।

मंत्र

पारसमणी किद्धम

फूलयामिणि फुलयामिणि विघन्स

त्रैरतारामणी पारयामि पारयामी

ज्लाष्य जलाष्य पारयन्ति पारयन्ति

गच्छामि गच्छामी

रूद्र नरेन्द्र देव फिरूस्यामि

गाष्यन्ति गाष्यन्ति

पारसमणी नियतामिणी

दामिणी भास्यन्ति

पीला वस्त्रादि धारिणिम,

फलामि फलामिक लिएक

इति सिद्धम्!!

पुत्र प्राप्ति के लिए

निवारण-

गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति बनाओ, मूर्ति को स्थापित कराओ जहाँ पर घर में मन्दिर बनाया हुआ हो, मूर्ति पर रोजाना गुड़ और चना चढ़ाओ फिर उस चने गुड़ को छ: वर्ष के लड़कों को बांट दो लड़की दो देना मना है इस कार्य को जब तक करो जब तक गणेश जी वरदान न दें जब महिला गर्भवती हो जाय तब लड़कों को गुड़ चना देना बन्द कर दें और गणेश जी की पूजा करें जब तक पुत्र का जन्म न हो, जन्म होने के बाद उस मिट्टी की मूर्ति को गंगा जी ले जाओ साथ में पुत्र को ले जाओ और ले जाकर पुत्र के बाल कटवाओ ये दोनों कार्य एक साथ ही होंगे। मूर्ति को विसर्जित गंगा में करना है और बाल कटवाने हैं गंगाजी में चढ़ाने हैं। ऐसा करने से पुत्र की प्राप्ति जरूर होगी।

बाँझ नारी के सन्तान प्राप्ति के लिए मन्त्र

मंत्र

शिव की नर में है नारी है पार्वती

जगत माने शिव की शक्ति घनी

पार्वती का मान बढ़े जग में शिव नाम भजे

पार्वती दे वरदान – नारी खुल जाय कोख बाण

पार्वती की शक्ति करे नारी भगति

बाँझ नारी न रहे पार्वती दे वरदान

पुण्य हो जग में काम धर्म जी के नाम

आन रहे पार्वती की बाँझ न रहे कहते वेद पुराण

जय जय पार्वती माता

इति सिद्धम्!!

विधि

जो बांज नारी हे उसके लिए ये मंत्र बहुत कारगर साबित होता हे,संतान प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप ब्रह्म्मुर्हुत में करना चाहिए,चारमुखी दीपक जलाकर रुद्राक्ष की माला से उपर्युक्त मंत्र का जाप करने से बांज नारी को भी संतान प्राप्ति हो सकती हे,इस मंत्र का जाप तब तक करे जब तक अच्छे दिन ना आये,

इस तरह संतान प्राप्ति के लिए हमारे दिए गई टोटका और मंत्र का प्रयोग करके संतान प्राप्ति कर सकते हो.

यह भी पढ़े

जोपडी साधना

जिन्न साधना

वशीकरण साधना

मोहिनी साधना

महाकाली साधना

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here