नृसिंह मोहिनी इतनी शक्तिशाली हे की इसकी काट करना असंभव हे हमने कई बार Narsinh mohini जाल का उपयोग किया हे और उसका रिजल्ट भी अच्छा मिला हे।
इस Narsinh mohini मंत्र में दुहाय आती हे इसलिए गुरु के सानिध्य में इसकी साधना करे क्योकि हर कोई आम आदमी दुहाय नहीं दे सकता जिसके पास पहले से कोई तांत्रिक साधना हे या तंत्र में पारंगत हे वो साधक दुहाय मंत्र का उपयोग कर सकता हे।
इस मोहिनी का उपयोग आप रूठी हुई स्त्री को मनाने के लिए,रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए या कोर्ट कचेरी के काम में भी कर सकते हे बस ध्यान ये रखना हे की इसका गलत उपयोग ना हो हम यहाँ इन्टरनेट पर जो भी विधि या साधना डालते हे वो हमने पहले अनुभव किया हे की ये साधना कितनी फलदायक हे फिर जाके हम साधना को जनहित में जारी करते हे.इस मोहिनिजाल को narsinh vashikaran भी कहते हे।
मंत्र
हथेली में हनुमंत बसे, भैरु बसे कपार।
नरसिंह की मोहिनी,मोहे सब संसार।
मोहन रे मोहन्ता वीर,सब वीरन में तेरा सिर।
सबकी नज़र बांध दे,तेल सिंदूर चढ़ाउ तुजे।
तेल सिंदूर कहा से आया? कैलाश पर्वत से आया।
कौन लाया,अंजनी का हनुमंत,गौरी का गणेश लाया।
काला, गोरा, तोतला तीनो बसे कपार।
बिन्दा तेल सिंदूर का, दुश्मन गया पाताल।
दुहाई कमिया सिंदूर की,हमें देख शीतल हो जाये।
सत्य नाम,आदेश गुरुका,सत गुरु सत कबीर।
सामग्री:-
लड़की की फोटो,काले हकीक की माला,माटी का दीपक,सरसो का तेल,लोबान का धुप,गाय के गोबर के उपले,सुगन्धित इत्र और 52 निम्बू।
विधी:-
साधना मंगलवार से शुरू होगी, मंगलवार के दिन स्नानादिक, स्वच्छ होके स्मशान में जाना हे,आसन काला रहेगा, उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बेठ जाये, सुरक्षा घेरा बना ले फिर सुगन्धित इत्र छिड़क दे अपने आसपास,सरसो के तेल का दीपक प्रज्वलित करे और गाय के गोबर का उपला जलाये उसके ऊपर लोबान डाले,अपने सामने लड़का या लड़की की फोटो रखे आप जिसे वशमे करना चाहते हो, फिर गणेशजी का पूजन करे उसके बाद अपने कुलदेवता की एक माला करे,और काम में सफलता मिले ऐसी प्राथॅना करे।
फिर narsinh vashikaran मंत्र की 5 माला करे, मंत्र जाप करते समय आपका ध्यान उस लड़की या लडके की तस्वीर पर होना चाहिए ये विधी 5 दिन की हे, साधना पूरी करके निम्बू वही स्मशान में ही रख दे और बाकी सामग्री लेके घर पर आ जाये घर आते समय पीछे मुड़के ना देखे और कुछ बोले बिना ही घर पे आ जाये 5 दिन तक एक ही विधी रहेगी, साधना के आखरी दिन भोग में 52 निम्बू अर्पित करे और साधना में सफलता मिले ऐसी प्रार्थना करे ये विधी पूरी होने के 41 दिन के अंदर वो लड़का या लड़की आपके प्यार में वशिभूत हो जायेगा।।
Narsinh mohini जाल साधना में आपको लड़की की फोटो की जरुरत पड़ती हे तो आप फोटो ब्लैक एंड वाइट ले सकते हो और ध्यान ये रहे की फोटो कम से कम ६ महीने ही पुरानी होनी चाहिए अगर लड़की ये साधना कर रही हे तो लड़के की फोटो भी ब्लैक एंड वाइट होनी चाहिए और कम से कम ६ महीने ही पुरानी होनी चाहिए तब जाके आपको सफलता प्राप्त होगी अन्यथा ये साधना कोई काम की नहीं हे।
यह भी पढ़े