शाबर मंत्र की विशेषता दुसरे मंत्रो से लग होती हे ये दिखने में अटपटे जरुर होते हे पर इसका निशाना अचूक होता हे यानि की इसका प्रयोग सफल ही होता हे,आज में आपके लिए शकितशाली शाबर मंत्र लेकर आया हु जिसका प्रयोग करके आप अपना हर कार्य सिद्ध कर सकते हो,शाबर मंत्र हे जो उसके रचयिता गोरखनाथ हे और गोरखनाथ को शिव का अंश माना गया हे,बहुत सारे प्रयोग करके बहुत सारी महेनत करके फिर उन्होंने शाबर मंत्र की रचना की हे,
शाबर मंत्र स्वयंसिद्ध होते हे उसको सिद्ध करने की जरुरत नहीं पड़ती पर उसको सिर्फ जागृत किया जाता हे,दुसरे मंत्रो की तुलना में शाबर मंत्र तुरंत फलदायी होते हे,
सर्व कार्य सिद्धि के लिए शकितशाली शाबर मंत्र को कैसे सिद्ध करते हे और उसका विधि विधान क्या हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,
मंत्र
ॐ नमो आदेश गुरु का
कामरुप कामाख्या माई,अपनी शक्ति से
अमुक मेरी इच्छा पूरी करो,
न करो तो गुरु गोरखनाथ की दुहाई
वर महादेव पार्वती की दुहाई।
विधि
उपर्युक्त मंत्र की ५१ माला करे ७ दिन तक साधना से पूर्व अपने काम का संकल्प ले और साधना शुरू करने से पहले भैरव और गणेशजी का पूजन करे,काम सफलता मिलेगी।
कोई भी कार्य आपका नहीं बनता हो या बिगड़ता हो तो आपको इस मंत्र का जाप करके उस कार्य का आरम्भ करना चाहिए वो कार्य आपका सफल हो जायेगा,इस मंत्र से आप व्यापार वृद्धि,लक्ष्मी प्राप्ति और आकस्मिक धन की प्राप्ति भी कर सकते हो,
विद्यार्थी मित्रो के लिए भी ये मंत्र साबित कारगर साबित होता हे सुबह ब्रह्म्मुर्हुत में उठकर एक माला करने से विद्यार्थी का मन कही भटकता नहीं और उसका मन अभ्यास में केन्द्रित होता हे,
इस तरह साधक शकितशाली शाबर मंत्र का प्रयोग करके सर्व कार्य सिद्ध कर सकता हे.
यह भी पढ़े