आज में इस पोस्ट में सर्व रोग दूर करने के लिए शाबर मंत्र लेकर आया हु,कई रोग ऐसे होते हे जो बहुत ही हठीले होते हे हजारो रूपये की दवा करने से भी रोगी को रोग से मुक्ति नहीं मिलती और घर के लोग और परिवार के लोग आपदा में पड जाते हे,अपना समय और धन बर्बाद कर देते हे पर रोगी का कही ठीक से इलाज नहीं हो पाता,
जब आप सब जगह से हताश हो गए हो डाक्टर ने भी इलाज करने से मना कर दिया हो तब आपको तंत्र मंत्र का जरुर सहारा लेना चाहिए,कई बार ऐसा होता हे जो विज्ञानं से संभव नहीं वो भगवांन कर देता हे अगर उपरवाले की महेरबानी हो जाये तो आप कोई भी रोग या दर्द का निवारण चुटकी में कर सकते हो,
तो चलिए विस्तार से जानते हे सर्व रोग दूर करने के लिए शाबर मंत्र को कैसे सिद्ध करे और इसका प्रयोग कैसे करे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे.
मंत्र
ॐ नमो आदेश गुरु को।
गिरह बाज नटनी का जाया ॥
चलती बेर कबूतर खाया।
पीवै दारू, खायजु मांस ॥
रोग दोष को लावै फांस।
कहाँ-कहाँ से लावेगा ॥
गुदा मे सुं लावेगा।
नौ नाड़ी ॥ बहत्तर कोड़ा ।
सुं लावेगा ॥
मार-मार । बन्दी कर-कर लावेगा ॥
ना लावेगा तो अपनी माता की शैय्या ॥
पर पाँव धरेगा। मेरा भाई ॥
मेरा देखा। दिखलाया तो ॥
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति ॥
फुरे मन्त्र ईश्वरोवाचा ॥
मंत्र को सिद्ध करने का विधान
इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए साधना मंगलवार से प्रारम्भ करे,रुद्राक्ष की माला से उपर्युक्त मंत्र की ७ माला करे ये साधना लगातार ४१ दिन तक करे, साधना के दरमियान गूगल लोबान का धुप करे और तेल का दीपक प्रज्वलित करे,साधना काल में एक समय ही भोजन करे और निचे जमीन पे ही सो जाये और ब्रह्मचर्य का पालन अवश्य करे,इस तरह ४१ दिन साधना करने से ये मंत्र सिद्ध हो जायेगा,
प्रयोग
मंत्र सिद्धि के बाद जिसका इलाज करना हो उस रोगी को सामने बिठाये और उड़द के दाने पर मंत्र पढ़कर उस रोगी के शरिर पर मारे ऐसे आपको ५१ दाने मारने हे ये क्रिया आपको ११ दिन तक करनी हे ऐसा करने से रोगी बिलकुल स्वस्थ हो जायेगा,
इस तरह सर्व रोग दूर करने का शाबर मंत्र का उपयोग करके आप रोगी को ठीक कर सकते हो और उसको नयी जिंदगी दे सकते हो.
यह भी पढ़े