ये मंत्र महा लक्ष्मी का हे इस शक्ति को कमला भी कहा जाता हे,ज्यादातर लक्ष्मी देवी की साधना धन लाभ और आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए की जाती हे,यहाँ जो में मंत्र लेकर आया हु वो मंत्र बहुत ही प्राचीन मंत्र और शाबर मंत्र हे,इस मंत्र का प्रभाव आप खुद देख सकते हो,हमारा उद्देश्य ये हे की जो विधा और मंत्र आज के समय में लुप्त होते जा रहे हे उस मंत्र को फिर से जनहित में जारी करना ताकि इस विधा का लाभ सबको मिल सके,
साधना के दरम्यान माँ लक्ष्मी के साथ विष्णुजी की भी पूजा करे,विष्णुजी की पूजा करने से मंत्र सिद्धि तुरंत होगी और इसका फल भी आपको तुरंत मिल सकता हे,
तो चलिए विस्तार से जानते हे आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र की सिद्धि कैसे करते हे और इसका विधि विधान क्या हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,
मंत्र
महालक्ष्मी जी का अंग मिला विष्णु जी के संग
सात बार महालक्ष्मी को करो याद विष्णु जी के साथ
महालक्ष्मी विष्णु जी के आई संग ले धन घर आई
नर नारियों ने गीत गाये धुन महालक्ष्मी की लगाई
धन का भरे भण्डार यह वेदों में बतलाई
महालक्ष्मी का करो सतकार धर्म की रीत बतलाई।
विधि विधान
पृथ्वी के ऊपर लीप पोत कर गाय के गोबर से 7 दिये बनाओ और दिवों को स्थापित करो। सातों पर जोत जलाओ और बीच में नारियल रखो पानी वाला और तेल की ज्योत जगानी है। शनिवार के दिन सुबह के समय यह पूजा करनी है। फूल मेवा दान यह सब पूजा में रखना है और यह मन्त्र 108 बार बोलना है। हर मन्त्र पर चावल से आवाहन करना है बाद में यह चावल इकट्ठे करके पक्षियों को डालने हैं।
इस तरह आप आकस्मिक धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र की सिद्धि कर सकते हो इस मंत्र की सिद्धि से धन का दुर्व्यय नहीं होगा और धन की समस्या ख़तम हो जाएगी.
यह भी पढ़े
Ye mantra siddhi karne k liye kitne din ye vidhi karni hai ? Aur vishnu bhagvaan ki pooja mai kya karna hai?