आज में साधक मित्रो के लिए जीविका प्राप्ति के लिए यानि की रोजी रोटी के और बरकत के लिए एक शक्तिशाली मंत्र चौपाई लेकर आया हु जिसको सिद्ध करके और उसको विधि विधान से अनुसरण करके आप जीविका प्राप्ति कर सकते हो,
आज के आधुनिक समय में बहुत ज्यादा पढाई करने के बावजूद बहुत ज्यादा महेनत करने के बावजूद भी लोगो को रोजगारी नहीं मिलती ऐसी परिश्थिति में कई लोग आपघात भी कर लेते हे,मेरी आप सबको नम्र अपील हे की ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए, जिंदगी में सुख दुःख आते रहते हे सब चलता रहता हे,में आज इस पोस्ट में जीविका प्राप्ति के लिए एक शक्तिशाली मंत्र लेकर आया हु जिसका प्रयोग करके आप रोजगार प्राप्ति कर सकते हो और अपने घर का गुजरान चला सकते हो,
तो चलिए विस्तार से जानते हे जीविका प्राप्ति के इस मंत्र का प्रयोग कैसे करते हे और इसका विधि विधान क्या हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,
मंत्र
विश्व भरन पोषण कर जोई। ताकर नाम भरत अस कोई ॥
मंत्र को सिद्ध करने का विधि विधान
इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए साधक को ४१ दिन की साधना करनी पड़ेगी,रुद्राक्ष की माला से उपर्युक्त मंत्र का १२५ बार जाप करना हे और मंत्रजाप के समय सामने शुद्ध देसी गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करे,४१ दिन तक साधक को पूर्ण रूप से तन और मन से ब्रह्मचर्य का पालन करना हे,४१ दिन के अन्दर मंत्र सिद्ध हो जायेगा और साधना के आखरी दिन ५ कुवारी कन्या को भोजन कराये और अपनी यथा शक्ति अनुसार दान भेट करे,
प्रयोग
जब आप कोई भी रोजगार धुन्धने के लिए जाओ तब आपको उपर्युक्त मंत्र की एक माला करनी हे फिर रोजगार धुन्धने जाना हे रोजगार आपको तुरंत मिल जायेगा,
इस तरह साधक जीविका प्राप्ति के लिए इस मंत्र का प्रयोग करके रोजगार प्राप्त कर सकता हे.
यह भी पढ़े