यन्त्र सिद्धि

साधक मंत्र सिद्धि करता हे ठीक वेसी तरह यन्त्र सिद्धि होती हे मंत्र सिद्धि में साधक को मंत्र जाप करना पड़ता हे पर यन्त्र सिद्धि में साधक को यन्त्र को विधिवत सिद्ध करना पड़ता हे,जिस तरह से मंत्र काम करता हे वेसे ही ठीक यन्त्र भी काम करता हे,

जब यन्त्र का स्थापन होता हे तब समय मुर्हुत और कलम शाही का ध्यान रखा जाता हे अगर आप सही विधि विधान का अनुसरण करोगे तो आपको जरुर सिद्धि मिल सकती हे,

तो चलिए विस्तार से जानते हे यन्त्र सिद्धि और यन्त्र लिखने की कलम कैसी होनी चाहिए और उसकी विधि क्या हे उसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हे,

यन्त्र सिद्धि

सर्व काम की सिद्धि के लिए चमेली की कलम, आकर्षण के लिये जामुन की कलम, स्तम्भन के लिये बड़ की कलम, वशीकरण के लिये कुश की कलम से लिखे तथा शुभ काम के लिये सोने रूपे की कलम से केशर, चन्दन, अगर कपूर और कस्तूरी से लिखे।सुन्दर तिथि और शुभ दिन में इस यन्त्र को गोरोचन, केशर, कपूर और कस्तूरी से चमेली की लकड़ी की कील से कांसी की थाली पर लिखे, फिर अत्यन्त भक्ति पूर्वक कमल के फूल, मालती, केतकी, मलिका, बकुल इनके पुष्पों से पूजन करे, ऋतु के फल चढ़ावे, कपूर, तांबूल, धूप, दीप और सफेद वस्त्र से पूजन करे परन्तु सुगन्ध रहित और लाल रंग की कोई वस्तु न चढ़ावे। इसी तरह नैवेद्यादिक से तीन दिन तक पूजन करता रहे, दुर्गापाठ करता रहे, घी और खीर का ब्राह्मणों को यथेष्ट भोजन तीन दिन तक करावे और स्वयं तीन दिन तक पृथ्वी पर सोवे फिर चौथे दिन इस, यन्त्र को निकालकर पत्र में मढ़वाकर भुजा में धारण करे। इस यन्त्र के धारण करने से ऊपरी बाधा दूर हो जाती है तथा विशेष करके अलक्ष्मी, कलह और मन्दभाग्यता ये सब जाते रहते हैं तथा अन्य जो बाधा पहुंचाना चाहते हैं उनका सब कर्त्तव्य व्यर्थ हो जाता है। इस यन्त्र का नाम शांति पौष्टिक है। यह देवताओं को भी दुर्लभ है।

यन्त्र सिद्धि और यन्त्र लिखने की कलम कैसी होनी चाहिए ये आपको पता चल गया होगा आप सही विधि से क्रिया करोगे तो आपको जरुर सफलता मिल सकती हे.

यह भी पढ़े

अघोरी का वशीकरण

क्रोध भैरव साधना

दिवालन साधना

आशो महेतारानी साधना

मारण मंत्र

Spread the love

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here