हर माता-पिता का सपना होता हे की उसकी बेटी या बेटे की शादी हो जाये और उसका संसार सुखमई हो जाये पर कभी कभी विवाह में विघ्न आ जाते हे और शादी में देर लग जाती हे,शीघ्र विवाह के लिए में आपके लिए एक मंत्र और शक्तिशाली टोटका लेकर आया हु इसे करने से लड़की का या लड़के का विवाह तुरंत हो जायेगा,
तो चलिए विस्तार से जानते हे शीघ्र विवाह के लिए इस मंत्र का और टोटके का प्रयोग कैसे करते हे उसके बारे में विस्तार से जानते हे,
कन्या की शादी के लिए मन्त्र
मंत्र
सुनु सिय सत्य असीस हमारी।
पुरवहुँ मनोकामना तुम्हारी ॥
विधि
इस मन्त्र का जप कुआँरी लड़की किसी शुभ दिन से श्रीराम सीता की फोटो के सामने बैठकर फोटो का षोडषोपचार पूजा कर, धूप, दीप देकर इस मन्त्र की एक माला ४१ दिन तक करें तो प्रभु कृपा से शादी शीघ्र सम्पन्न हो जाएगी।
निवारण
मंगलवार के दिन गऊ माता को गुड़ और बिना नमक की रोटी खिलाओ और सवा मुट्ठी चीनी, सवा मुट्ठी चावल और सवा पाँच रुपये एक सवा मीटर सफेद कपड़े में बाँधकर किसी एकान्त स्थान में घर के अन्दर रख दो और हर इतवार को दो घी के चिराग लगाओ सवा महीना लगातार लगाओ और सवा महीने के बाद हर अमावस्या को चिराग जलाओ जब पुत्री की शादी हो जाय यह सामान गंगा जी ले जाकर प्रवाहित करना है।
पुत्र की शादी कराने के लिए
निवारण
इतवार के दिन साँड को गुड बिना नमक की रोटी खिलाओ और सवा मुट्ठी चावल सवा मुट्ठी चीनी और सवा पाँच रुपये सफेद कपड़े में बाँधकर रख दो हर अमावस्या को घर में दो चिराग लगाओ और गाय और सांड दोनों को बिना नमक की रोटी खिलाओ, शादी होने के बाद जो सामान रखा गया था, वह गंगा जी में जाकर प्रवाहित करना है।
इस तरह आप इस मंत्र और टोटके का प्रयोग करके शीघ्र विवाह और विवाह में आनेवाली बाधा को दूर सकते हो.
यह भी पढ़े