आज में इस पोस्ट के जरिये पंचमुखी हनुमान साधना लेकर आया हु इस साधना करके आप हनुमानजी की कृपा दृष्टी पा सकते हो,हनुमानजी की साधना वेसे आसान होती हे पर साथ साथ कठिन भी होती हे,हनुमानजी महाराज कलियुग के जागृत शक्ति में से एक हे, हनुमानजी महाराज की चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करने से भी आप पर हनुमानजी की कृपा दृष्टी बनती हे,
हनुमानजी की सिद्धि मिल जाने के बाद आप भुत प्रेत,डाकिनी शाकिनी,जिन्न जिन्नात को आसानी से दूर कर सकते हो आपके कोई कार्य में विलम्ब हो रहा हो तो आप हनुमानजी को प्रसन्न करके उस कार्य में सफलता हासिल कर सकते हो,
तो चलिए विस्तार से जानते हे पंचमुखी हनुमान साधना के बारे में कैसे हनुमानजी को सिद्ध किया जाता हे और उसके निति नियम के बारे में विस्तार से जानते हे,
मंत्र
ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय
सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग
हराय सर्ववशीकरणाय
रामदूताय स्वाहा ।
मंत्र को सिद्ध करने का विधान
ये साधना २१ दिन या ४१ दिन कर सकते हो, साधना का प्रारम्भ शनिवार या मंगलवार से करे, हनुमानजी के मंदिर में जाकर हनुमानजी को चोला चढ़ाये,एक पान का बीड़ा,लाल लंगोट और बेसन के लड्डू का भोग अर्पित करे और साधना में सफलता मिले ऐसी प्रार्थना करे,साधना के दरमियाँन ब्रह्मचर्य का पालन करना जरुरी हे अगर ब्रह्मचर्य का ध्यान नहीं रखोगे तो आपको ये साधना सिद्ध नहीं होगी इसलिए ब्रह्मचर्य का ध्यान रखना जरुरी हे,गणेश जी का पूजन और अपने इष्ट देव का पूजन करके साधना का प्रारम्भ करे,सुबह और शाम ५ माला करे आप रुद्राक्ष की माला या लाल चन्दन की माला से मंत्रजाप कर सकते हो,हर शनिवार और मंगलवार को हनुमानजी को भोग में लड्डू,फल और पान का बीड़ा जरुर लगाये,पूरी श्रद्धा और विस्वास से साधना करोगे तो जरुर साधना में सफलता मिलेगी और हनुमानजी आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे,
इस तरह आप पंचमुखी हनुमान साधना करके सिद्धि हासिल कर सकते हो और दुसरे के कष्ट और पीड़ा को दूर कर सकते हो और जीवन भर आप हनुमानजी की कृपा भी पा सकते हो.
यह भी पढ़े