आज इस पोस्ट में हम गुरु प्राप्ति मंत्र साधना के बारे में जानेंगे,कई साधक गुरु करके थक गई हे और उसको योग्य गुरु नहीं मिला हे और वो साधक मित्र साधना ही छोड़ देते हे,कोई भी साधना करनी हो आप बिना गुरु के भी कर सकते हो पर आपको कोई ऐसी साधना होती हे जिसमे आपको गुरु रखना आवश्यक हे,अगर आपको तामसिक साधना करनी हे तो आपको गुरु की जरुरत पड सकती हे क्योकि ये साधना तीव्र होती हे,
गुरु हे तो वो आपको हर बात बताता हे क्योकि उसने अनुभव किया हे और साधना भी की हे इसलिए वो आपकी हर परेशानी से छुटकारा दिला सकता हे,आप उसके दी गई रास्ते पर चलोगे तो आपको सफलता मिलती हे,आप गुरु की तलाश में हे और आपको योग्य गुरु नहीं मिल रहा हे तो इस साधना से आप गुरु की प्राप्ति कर सकते हो,
मंत्र
ॐ ग्र ग्री गुरुस्व:गुरुवे नमः!!
विधि
ये साधना आपको २१ दिन तक करनी हे कोई बड़ी साधना नहीं हे,भोलेनाथ का एक फोटो अपने सामने रखे और उपर्युक्त मंत्र की ११ माला करे,वस्त्र आपके पीले रंग के रहेंगे और आसन भी पिला रंग का रहेगा,भोग में आपको सात्विक भोग लगाना हे इसमें आप मिठाई भी लगा सकते हे और पीले रंग के फुल भी चढ़ाये,
२१ दिन तक साधना करने से आपको इस साधना में सफलता मिल जाएगी,साधना के आखरी दिन एक छोटा सा हवन करे और ७ कुवारी कन्या को भोजन कराये,ये साधना पूरी करते ही आपको गुरु की तलाश करने की जरुरत नहीं पड़ेगी खुद गुरु आपकी तलाश करेगा और वो आपको शिष्य बना लेगा,
इस तरह साधक गुरु प्राप्ति मंत्र साधना से योग्य गुरु को प्राप्त कर सकता हे,जब आपको योग्य गुरु मिल जाये तो उसको गुरु दक्षिणा में अपनी शक्ति अनुसार कुछ दक्षिणा दे और उसके पास से गुरु मंत्र ले ले ताकि आपको कोई भी साधना करने से उसका स्मरण करने से आपको सफलता मिलेगी.
यह भी पढ़े